प्रदेश में 10 मार्च से लग सकती है आचार संहिता !

सभी कलेक्टर से V.C.के बाद होगा निर्णय…

प्रदेश में 10 मार्च से लग सकती है आचार संहिता !

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 10 मार्च से आचार संहिता लग सकती है इस पर निर्णय 6 मार्च को संभावित चुनाव आयुक्त बीपी सिंह के प्रदेश के सभी कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लिया जा सकता है। प्रदेश में 407 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी की जा चुकी है अब सिर्फ आचार संहिता लगाू होने का निर्णय लिया जाना शेष है। 

संभावना जताई जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को दो और पंचायत चुनाव को तीन चरणों में कराने की तैयारी की है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार वोटिंग का समय 1 घंटा बढ़ाया जा रहा है। यह समय उपचुनाव के दौरान भी बढ़ाया गया था, वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

मप्र के नगर निगम और परिषदों में एक साल से भी अधिक समय से प्रशासकीय कार्यकाल चल रहा है, सबसे पहले कमलनाथ सरकार ने चुनावों की तारीख बढ़ाई इसके बाद शिवराज सरकार भी इसे टालती रही इसके बाद इसे तीन महीने के लिए और आगे बढ़ाने का फैसला किया गया था इसके खिलाफ याचिका दायर की गई तो हाईकोर्ट ने जल्द चुनाव कराने के आदेश दिए।

Comments