बोलने में असमर्थ बीमार युवक को Dial-100 सेवा ने उपलब्ध कराया उपचार

डायल-100 सेवा की मानवीय पहल...

बोलने में असमर्थ बीमार युवक को Dial-100 सेवा ने उपलब्ध कराया उपचार 

दिनाँक 05-02-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना झाँसी रोड के अंतर्गत पुल के एक युवक बैठा है, जो बहुत बीमार है एवं बोलने में असमर्थ है । 

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर को सूचित कर डायल -100 एफ़.आर.व्ही. क्रमांक 27 को घटना की जानकारी देकर रवाना किया गया एवं बीमार युवक की सहायता करनें हेतु निर्देशित किया । 

डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक कुलदीप तोमर ,आरक्षक हेमेन्द्र सिंह एवं पायलेट - जितेंद्र राठौर द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बताया की 35 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीमार था एवं बोलने में असमर्थ था उसे तत्काल डायल-100 एफ़.आर.व्ही स्टाफ द्वारा 108 चिकित्सा वाहन की सहायता से शासकीय अस्पताल जय अरोग्य पहुंचाया गया ।

Comments