पत्रकारों ने रेल टिकट में रियायत को लेकर रेल मंंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ऐतिहासिक रेल इंजन के साये में...

पत्रकारों ने रेल टिकट में रियायत को लेकर रेल मंंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर। रेल यात्रा के दौरान पत्रकारों को रेलवे द्वारा दी जाने वाली रियायत पुन: प्रारंभ किए जाने तथा उनके परिवार को भी एक से अधिक बार यह सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर आज ग्वालियर प्रेस क्लब ,मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के नेतृत्व में पत्रकारों  ने रेलवे स्टेशन पर दो घण्टे का धरना देकर केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम रेलवे प्रबंधन जीएस राठौर को ज्ञापन सौंपा। कोरोना काल में पत्रकारों एवं अन्य वर्गों को रेल यात्रा में दी जाने वाली रियायत को बंद कर दिया गया था।

देशभर में कोरोना लगभग समाप्त हो जाने के बाद ट्रेने शुरू कर दी गई है। लेकिन इस यात्रा रियायती सुविधा को पुन:प्रारम्भ नहीं किया गया है। ग्वालियर प्रेस क्लब,  मध्यप्रदेश पत्रकार संघ एवं अन्य संगठनों द्वारा पत्रकारों की यात्रा में रियायत दिये जाने के लिये रेल मंत्री के नाम पूर्व में ज्ञापन सौंपने के बावजूद आज दिनांक तक इस सुविधा को वहाल नहीं किया गया। इस बात को लेकर पत्रकारों में गुस्सा है।  

आक्रोशित पत्रकारों ने रियायत की सुविधा तुरंत बहाल करने साथ ही पत्रकारों के परिवार को भी एक से अधिक बार रेलवे रियायत की सुविधा प्रदान किये जाने की मांग करते हुए आज प्रात: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दो घण्टे का धरना दिया । धरने के पश्चात पत्रकारों ने अपनी मांग से युक्त रेलमंत्री के नाम ज्ञापन रेलवे प्रबंधन को सौंपा इसमें पत्रकारों की मांग शीघ्र पूर्ण करने की बात रेलमंत्री से कही गई है। धरने को शहर के कई सामाजिक राजनीतिक संगठनों लेखकों बुद्धिजीवियों ने अपना समर्थन देकर उनकी मांग को जायज ठहराया है। 

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सम्राट, चन्द्रमोहन नागोरी, अजय मिश्रा,  दिनेश राव, रामकिशन कटारे, हरिशचन्द्रा,  आनंद त्रिवेदी, राज दुबे, विनोद शर्मा, सुनील पाठक, भूपेन्द्र साहू, विजय यागिक,  डीडी शर्मा, फूलचन्द्र मीणा, मचल सिंह बैस, रवि यादव, विक्रम प्रजापति, कोक सिंह, जयदीप सिकरवार, अय्यूब खान, धर्मवीर सिंह, मुकेश बाथम, राकेश वर्मा, पीडी सोनी,   नरेन्द्र परिहार, मीना शर्मा, कमल वर्मा, अनूप चौहान,  नरेन्द्र मोदी, मनीष नायक आदि पत्रकार उपस्थित थे।  इस धरना स्थल पर बैठे पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकार अवध आनंद एवं अमेरिका से बरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल ने शुभकामनाएं देते हुये अपना समर्थन दिया।

Comments