तड़ीपार अपराधियों के तोड़े मकान कार्रवाई में निगम कर्मी हुआ घायल

एंटी माफिया अभियान...

तड़ीपार अपराधियों के तोड़े मकान कार्रवाई में निगम कर्मी हुआ घायल

एंटी माफिया अभियान के तहत आज जिला प्रशासन ने लक्ष्मण तिलैया इलाके में जिला बदर माधव, बिट्टा, दिनेश, के मकान तोड़े। दरअसल इन माफियाओं के 100 से अधिक आपराधिक रिकॉर्ड है जो की चोरी,लूट,डकैती, पोस्को,अपरहण जैसे संगीन अपराध है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान मकान तोड़ते समय नगर निगम कर्मी अशोक धानुक के ऊपर दीवार पड़ी। जिसके बाद निगम कर्मी को फौरन जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments