कमला सिंह वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने किया कोरोना योद्धा सम्मान

सब सर्वशक्तिमान निराकार ज्योतिस्वरूप परमात्मा…

कमला सिंह वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने किया कोरोना योद्धा सम्मान


कमला सिंह वेलफ़ेयर फाउंडेशन ग्वालियर द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान ब्रह्माकुमारीज माधौगंज लश्कर ग्वालियर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में संत गोपाल शरणम भागवता चार्य, डॉ बी के गुरुचरण भाई, बी के प्रह्लाद भाई उपस्तिथ थे। मुख्य उदबोधन में  आदर्श दीदी ने मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है परंतु यह ईश्वरीय सत्संग और सानिध्य से ही प्राप्त होती है अतः हमें परमात्मा का ध्यान करना चाहिए। हम सब एक चैतन्य शक्ति आत्मा है जो इस शरीर में भृकुटि के बीच बिराजमान है। आत्मा जब तक शरीर मे है तब तक शरीर का अस्त्तित्व है, आत्मा अजर अमर अविनाशी है और हम सब सर्वशक्तिमान निराकार ज्योतिस्वरूप परमात्मा शिव की संतान है। नित प्रतिदिन उन्हें याद करने से हम हर समस्या का समाधान कर सकते है और जीवन को सुंदर ढंग से जी सकते है। विशिष्ठ अतिथि के रुप मे सन्त गोपाल शरणम जी ने कहा मनुष्य का जीवन परमार्थ से ही सफल होता है । हमें सबके हितार्थ कार्य करना चाहिए । कोरोना हमारे धैर्य की परीक्षा थी जिसे हमने धैर्यता पूर्वक दी।आगे भी एक जुट होकर ऐसे ही कार्य करते रहें अपने उद्बोधन की शुरुआत एक श्लोक से करते हुए सबके लिए मंगल कामनाएं दीं। जीवन मे चुनोतियों का सामना कैसे करे - इस विषय पर बी के प्रह्लाद भाई ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा खुश रहकर अपने चेहरे की मुस्कान कायम रखते हुए हम बड़ी से बड़ी विपदा का सामना कर सकते हैं। यह सृष्टि एक रंगमंच है हम सब इसमें अभिनय करता है । हर व्यक्ति इस सृष्टि पर अपना सुन्दर पार्ट बजा रहा है हमें अपने पार्ट को सुंदर बजाना है दूसरे के पार्ट को देखकर दुःखी नहीं होना है। जीवन में हमें जो चाहिए वह देना प्रारंभ करें तो वह स्वतः ही हमारे पास आयेगा। खुशी चाहिए तो पहले खुशी दें , सम्मान चाहिए तो पहले सम्मान दें, और आप दे तभी सकेंगे जब आपका मन उस परमपिता परमात्मा से जुड़ा होगा। इसके लिए प्रतिदिन थोड़ा समय अपने लिए निकाले और परमात्मा को सच्ची दिल से याद करें। डॉ गुरचरण भाई जी ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और कहा कि कोरोना काल  के इस कठिन दौर में जिन लोगो हिम्मत रखकर मानव सेवा के लिए कदम आगे बढ़ाया उन्होंने मानव होने का सच्चा परिचय दिया । ईश्वर से प्रार्थना है कि सदैव सभी श्रेष्ठ मार्ग पर चलते रहें और एक दूसरे की सहयोग देते रहें। अतिथियों का स्वागत संस्था उपाध्यक्ष अक्षय सिंह ने बेज लगाकर किया । संस्था सचिव आशा सिंह ने सभी सम्मानित कोरोना योद्धाओं को ह्दय से नमन करते हुए उनका अभिनन्दन किया।

अतिथि - 1 -संत गोपाल शरणम जी महाराज, बी के आदर्श दीदी, बी के डॉ गुरुचरण भाई, बी के प्रह्लाद भाई, कार्यक्रम संयोजिका, आशा सिंह, संस्था उपाध्यक्ष अक्षय सिंह। समाचार जगत - राजवीर सिंह सिकरवार प्रबन्धन सम्पादक मध्यराज्य, राजेश शर्मा  सम्पादक स्वस्तिक टुडे अध्यक्ष प्रेस क्लब ग्वालियर, हरीश चन्द्रा   जिला अध्यक्ष म प्र पत्रकार संघ, धर्मेन्द्र सिंह तोमर  सम्पादक हिंदुस्तान समाज, संजीव सिंह सिकरवार प्रधान संपादक मध्यराज्य, रवि शेखर  सम्पादक अजयभारत, हरीश उपाध्याय  प्रधान संपादक श्रीराम एक्सप्रेस, महेश तायल  प्रधान संपादक श्रम साधना, विनय अग्रवाल अमर उजाला व्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार, अनिल शर्मा वरिष्ठ सम्वाद दाता राज एक्सप्रेष, श्याम श्रीवास्तव सम्पादक दैनिक सत्तासुधार, रवि यादव  चीफ एडिटर G NEWS 24 channal, अजय मिश्रा न्यूज ऑफ इंडिया व्यूरो चीफ ग्वालियर, धीरज बंसल   निदेशक सम्पादक भास्कर प्लस डॉट कॉम। डॉक्टर्स - डॉ अशोक सिंह तोमर, डॉ  उपेंद्र सिंह, डॉ आभा सिंह। भारत/स्काउट गाइड जिला ग्वालियर - मदन मोहन गुप्ता  ASOC, सुरेशचंद्र शर्मा DTC, सुरेंद्र सिंह भदौरिया कोषाध्यक्ष, शिवनारायण गुप्ता  उपाध्यक्ष, प्रताप माहौर रोवर कार्यालय सहायक। समाज सेवी - राकेश जादौन  पूर्वअध्यक्ष साड़ा, संतोष सिंह राठौर  समाज सेवी, दिनेश जी भागवत प्रांतीय उपाध्यक्ष आ भा ग्राहक पंचायत, नीलम जगदीश गुप्ता संस्थापिका संस्कार मंजरी, माधवी सिंह   वरिष्ठ समाज सेवी, मृदुला सिंह परिहार  संयोजिका अ भा ग्राहक पंचायत, सुधा सिंह बैस  सह जिला संयोजिका महिला इकाई अ भा ग्राहक पंचायत, किरण भदोरिया   नगर प्रमुख अ भा ग्राहक पंचायत महिला इकाई, पुरषोत्तम दास  म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर घराना, कु  सुरभि, बी के पार्वती माता।

Comments