श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर लेबर चौक भिंड रोड पर हुआ...

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर लेबर चौक भिंड रोड पर संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार 3 फरवरी से एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व ददरौआ धाम दीनदयाल नगर से शोभायात्रा निकाली गई , शोभायात्रा में कथा के परीक्षित श्रीमद भगवत गीता को सिर पर रखकर नंगे पांव सबसे आगे चल रहे थे, उनके पीछे महिला पीठ वस्त्रों में सिर पर कलश रखकर चल रही थी,उनके पीछे कथा व्यास दिनेश चंद्र शास्त्री व धर्म प्रचारक राधिका मोहन स्वामी जी बग्गी पर बैठे हुए थे।

यह शोभायात्रा बैंड बाजों की धुन के साथ दीनदयाल नगर से निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची जिसके बाद कथा व्यास द्वारा कथा का वाचन गीत संगीत के साथ किया आरंभ किया गया। 3 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाली इस कथा के अंतिम दिन यानी कि बुधवार 10 फरवरी को पूर्णाहुति के बाद  भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Comments