BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी को भारत विकास परिषद ने किया सम्मानित

2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में...

BJP  के प्रदेश मीडिया प्रभारी को भारत विकास परिषद ने किया सम्मानित

2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा लोकेन्द्र पाराशर जी का स्वागत व सम्मान कोरोना वॉरियर्स व मीडिया में आपके द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिया किया गया। इस कोरोना काल मे आपने अपनी सेवाओं का पालन बहुत ही सुंदर ढंग व कर्तव्यपरायणता के साथ किया है। लोकेन्द्र जी का सम्मान शॉल श्रीफल फूल मालाओं स्मृति चिन्ह व मोतियों की मालाओं के द्वारा अरविंद दूदावत जी संजय धवन जी गिरीश अग्रवाल जी भूपेन्द्र प्रेमी व प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा किया गया।  

इस कार्यक्रम मे राष्ट्रगान संयोजक अरविंद दूतावत जी,संस्था संस्थापक व प्रान्तीय संगठन मंत्री संजय धवन जी उपाध्यक्ष व राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल जी,  सचिव प्रदीप लक्षणे जी, महेश धीमान जी, भूपेंद्र प्रेमी जी,कमल शर्मा जी,बसंत कोडेला जी,सतीष राजौरिया जी,पूरन बांगडे,कमल गुप्ता जी , नरेन्द्र शिवहरे जी,बेबी पूजा व बेबी बंसल,कैलाश सिंह चौहान, विजय अग्रवाल, विजय कोली,नमन ग़ांधी आदि उपस्थित रहे । 

लोकेन्द्र पाराशर जी ने इस कार्यक्रम की भूरी -भूरी प्रंशसा की तथा कहा कि किसी भी कार्यक्रम को शुरू करना बहुत आसान होता है पर नियमित करते रहना बहुत कठिन होता है,यह 2 मिनिट की बात नही जीवन भर देश सेवा व सम्मान की बात है, इसके लिए शाखा समर्पण व राष्ट्र गान परिवार विशेष रूप से बधाई का पात्र है । उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की यही सफलता है कि लोगो के मन मे हम रास्ट्र प्रेम की भावना विकसित कर पा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में रास्ट्र गान परिवार ने लोकेन्द्र पाराशर की वैवाहिक वर्षगांठ भी उत्साह पूर्वक स्मृति चिन्ह देकर मनायी गयी । इस अवसर पर सचिव प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा 1 तुलसी व 1 मीठा नीम का पौधा भी लोकेन्द्र जी को भेंट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश अग्रवाल जी के द्वारा किया गया। अरविंद दूदावत जी ने बताया कि यह कार्यक्रम कैसे शुरू हुआ इसकी जानकारी विस्तार से दी।आभार प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा किया गया। संजय धवन जी के द्वारा शाखा समर्पण द्वारा किये जा रहे सेवा प्रकल्प के बारे में बताया गया। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा दी गयी।  

Comments