शिविर में आए दिव्यांग पेंशन हितग्राहियों के बने UID कार्ड

हितग्राहियों के सत्यापन के लिए आयोजित…

शिविर में आए दिव्यांग पेंशन हितग्राहियों के बने UID कार्ड  

ग्वालियर । विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत दिव्यांग हिग्राहियों की पेंशन सत्यापन, यूडीआईडी कार्ड एवं अन्य जनकल्याणकारी पेंशन के असफल भुगतान की समस्याओं के निराकरण को लेकर नगर निगम ग्वालियर द्वारा 5 जनवरी 2021 से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम शिविर तहसील टप्पा मुरार में आयोजित किया गया जिसमें बडी संख्या में दिव्यांग हितग्राहियों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई तथा उनका निराकरण किया गया। इसके साथ ही जिन दिव्यांग हितग्राहियों द्वारा यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन दिया था, उनके यूडीआईडी कार्ड के लिए के आवेदन भरवाए गए, शीघ्र ही उन्हें कार्ड उपलब्ध कराए जांएगे। 

नोडल अधिकारी जनकल्याण श्रीमती पूर्वी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण भोपाल के आदेश के परिपालन में आयेाजित दिव्यांग हिग्राहियों की पेंशन सत्यापन, यूडीआईडी कार्ड एवं अन्य जनकल्याणकारी पेंशन के असफल भुगतान की समस्याओं के निराकरण शिविर में समस्याएं सुनकर हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। 6 जनवरी 2021 को शिविर का आयोजन जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र बिरला नगर हजीरा में प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा। शिविर में उपस्थित होकर संबंधित हितग्राही अपने आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं।

Comments