पूर्व मंत्री पवैया ने किए दर्शन और संतों से लिया आशीर्वाद

रानी घाटी स्थित गौशाला यज्ञ स्थल पहुंचकर...

पूर्व मंत्री पवैया ने किए दर्शन और संतों से लिया आशीर्वाद

रानी घाटी स्थित गौशाला पर चल रहे 11 कुंडीय यज्ञ में संतों द्वारा क्षेत्र में अच्छी बारिश खुशहाली और विकास के लिए प्रार्थना की जा रही है। यज्ञ में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात से तमाम धर्म प्रेमी जन आ रहे हैं यहां चल रहे आयोजन में शामिल होकर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी आहुतियां यज्ञ मैं अर्पित कर रहे हैं। 

मंगलवार को पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक जय भान सिंह पवैया ने भी यज्ञ स्थल पर पहुंच कर क्षेत्र के विकास की कामना कर  संत जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। 

श्री कृष्णानायन गौशाला के संत ऋषि महाराज जी ने जी न्यूज 24 चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि यहां जो गौशाला तैयार की गई है उसमें फिलहाल लगभग 1000 गाय रखी गई है और यहां कुल 2000 गायों को रखा जा सकता है। 

क्योंकि यह प्राकृतिक रूप से खुला हुआ स्थान है और यहां गायों को प्राकृतिक वातावरण प्राप्त हो रहा है उनके खानपान की भी उचित व्यवस्था है इसलिए गायों भी स्वयं को स्वस्थ महसूस कर रही हैं।

Comments