स्वच्छता के लिए अधिकारी ईमानदारी से करें कार्य : निगमायुक्त

श्री वर्मा ने ग्रहण किया पदभार...

स्वच्छता के लिए अधिकारी ईमानदारी से करें कार्य : निगमायुक्त

ग्वालियर। नवागत नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज पदभार ग्रहण करते निगम अधिकारियों की बैठक ली तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रम व योजनाओं के साथ ही स्वच्छता के कार्य को सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें। बैठक में निगमायुक्त शिवम वर्मा ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि निगम की पहचान लोगों के बीच में कार्य से होनी चाहिए। हमारा कार्य शहर के नागरिकों को दिखना चाहिए। इसके लिए हम सभी एक परिवार के रुप में मिलकर ईमानदारी, पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करें। 

मैं हमेशा परिवार के एक मुखिया के रुप में आपके साथ हूं तथा अच्छे कार्य की सराहना एवं सम्मान किया जाएगा, लेकिन कार्य में लापरवाही एवं गलती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।  निगमायुक्त श्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी नियमित रुप से अपने अपने क्षेत्र में माॅनीटरिंग करें और शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक और अच्छी करने के लिए जुट जाएं तथा सभी लोग अपना अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में कार्य के दौरान किसी विभाग विषेश के नहीं बल्कि केवल निगम के कर्मचारी के रुप में अपनी पहचान बनाएं और सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्रेसकोड का पालन करें तथा निर्धारित ड्रेस में कार्यालय एवं फील्ड में रहें।

Comments