शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनी इमारत को प्रशासन ने किया धराशाई

 ड्रग माफिया पर कार्रवाई…

शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनी इमारत को प्रशासन ने किया धराशाई 

ग्वालियर। अप चुनाव के बाद सत्ता में आई भाजपा के बाद चौथी बार बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज ग्वालियर में रामदास घाटी  बहोड़ापुर  क्षेत्र में  अवैध कब्जे पर  बने बिल्डिंग को तोड़ा गया इसमें प्रशासन और पुलिस बल के सहयोग से ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि पर निर्मित 3 मंजिला इमारत को प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता से धराशाई कर दिया गया है इस कार्रवाई में स्थानीय प्रशासन और पुलिस का विशेष सहयोग रहा। 

वहीं ग्वालियर मे ड्रग माफिया बहादुर खान पुत्र वजीर खा के द्वारा रामदास घाटी के पास झाडू वाला मोहल्ले मे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके तीन मकान बनाया गया थे। जिन्हें चिन्हित कर विधिवत कार्रवाई की गई। इस अतिक्रमण किये गये तीन मकानो मे से एक मकान को हटाने की कार्रवाई की गई। इन मकानो को किराये पर दिया जाकर ड्रग माफिया बहादुर खान के द्वारा किराया वसूला जा रहा था। इस मकान को ड्रग्स स्मेक आदि से कमाए गए पैसे से बनाया गया था। उक्त कार्रवाई एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप सिंह तोमर व अपर तहसीलदार बहोडापुर शिवदयाल धाकड, के निर्देशन मे, राजस्व, नगर पालिका निगम ग्वालियर, व पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।

Comments