सामाजिक संगठन 14 को प्रदर्शन कर स्टेशन प्रबंधक को सौंपेंगे ज्ञापन

किसानों के समर्थन में…

सामाजिक संगठन 14 को प्रदर्शन कर स्टेशन प्रबंधक को सौंपेंगे ज्ञापन

ग्वालियर। पिछले 18 दिनों से कडाके की ठण्ड में देश भर से आए किसान अपने परिवार सहित अपनी मांगों को लेकर देश की राजधानी की सीमाओं पर डटे हुए हैं किसान भाईयों के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ग्वालियर एवं अखिल भारतीय किसान सभा के साथियों ने मुरार के रशीदपुर व बिल्लैठी एवं  हजीरे के जमाहर व गोविंदपुरा ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर 14 दिसम्बर को होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। 

इस अभियान में महिला समिति से जिला अध्यक्ष रीना शाक्य जिला सचिव प्रीती सिंह कोषाध्यक्ष गीता जाटव जिला समिति सदस्य विमला जाटव एवं किसान सभा से रामकिशन कुशवाहा जी उपस्थित रहे। इस प्रदर्शन व ज्ञापन आंदोलन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व अखिल भारतीय किसान सभा के अलावा स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया से राहुल,सीटू से एमके जैस्वाल,भारत की जनवादी नौजवान सभा से अमित सक्सेना,संयुक्त मोर्चा से विश्वजीत रतौनिया ,ओबीसी महासभा से एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी सुग्रीव सिंह कुशवाहा, जय भीम अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति  से  सुनीता गौतम  सावित्रीबाई फुले महिला अधिकार संरक्षण समिति  की अध्यक्ष भावना दोहरे एवं वामपंथी संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Comments