स्थानीय किसानों के हक पर डाका, व्यापारी मंगा रहे हैं UP की धान !

अंचल में बम्पर पैदावार के कारण गिरे भाव…

स्थानीय किसानों के हक पर डाका, व्यापारी मंगा रहे हैं UP की धान !

डबरा। अंचल में धान की पैदावार बंपर होने के कारण धान के भाव जमीनी स्तर को छू रहे हैं जो 12:00 सौ से 1600 प्रति कुंटल दिख रही है जबकि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी का भाव 1868 सरकार ने निर्धारित किया हुआ है जिसके लिए सोसाइटी पर खरीदी केंद्र बनाए गए हैं और क्षेत्र में किसानों की धान को खरीदने के लिए कांटे भी लगाए जा चुके हैं। 

वही ऐसी स्थिति में किसानों के पास उपलब्ध मोटी धान को इन कांटों पर चलवाई जा रही है वहीं व्यापारियों द्वारा किसानों के नाम पर कराए गए पंजीयन बालाजी बिचौलियों के पास कहीं पर भी कृषि भूमि नहीं है फिर भी वह किसानों और कंप्यूटर ऑपरेटर से सांठगांठ करके फर्जी पंजीयन करा लेते हैं जिस पर उत्तर प्रदेश से आने वाली धान को कम कीमत में खरीदकर शासकीय खरीदी केंद्रों पर तूलवाई जा रही है। 

मामला डबरा के एनएच 75 पर स्थित एक गोदाम का है जहां उत्तर प्रदेश से मोटे दाने की धान को ट्रको में भरकर गोदामों पर खाली हो रही है वही बिचौलिए और व्यापारियों की ट्रॉली को भरकर शासकीय कांटो पर चलने की तैयारी रात भर जारी रहे।

Comments