हेल्पलाइन पर आई शिकायत पर निगम आयुक्त ने खुद कराई सफाई

एक कॉल पर कचरा साफ…

हेल्पलाइन पर आई शिकायत पर निगम आयुक्त ने खुद कराई सफाई

नगर निगम की हेल्प लाइन पर आई शिकायत के बाद निगम आयुक्त खुद पहुंचे और वहां खड़े रहकर अपनी आंखों के सामने सफाई करवाई। आनंद नगर में कॉलोनी के बीच में ही लोगों ने अस्थाई कचरा घर बना रखा था। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम कुछ समय से गंभीर नजर आ रही है।

सोमवार को नगर निगम के हेल्प लाइन नंबर पर सफाई न होने पर कॉल आया था। इसी समय नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन का निरीक्षण पर निकलना हुआ। कॉल को ध्यान में रखकर वो आनंद नगर क्षेत्र में पहुंचे। यहां वीनस पब्लिक स्कूल के सामने बने अस्थाई कचरे के ढेर पर बड़ी मात्रा में कचरा पड़ा था। बीमारियों का खतरा भी पनप रहा था। आयुक्त ने खुद खड़े होकर तत्काल कचरा साफ कराया और गाड़ियों में भरवाकर फिकवाया है। 

अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि वापस यहां कचरा न जमा हो। निगमायुक्त संदीप माकिन ने सभी वार्ड मॉनिटर को निर्देश दिए हैं कि उनके नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। किसी भी मॉनिटर के मोबाइल या हेल्प लाइन नंबर पर सफाई व्यवस्था से संबंधित कोई भी शिकायत आती है , तो उस पर तत्काल अमल करें।

Comments