मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में संभवतः 61.04% हुआ मतदान

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार…

मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में संभवतः 61.04% हुआ मतदान

मुरैना। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में जिले का अनुमानित मतदान का प्रतिशत लगभग 61.04 प्रतिशत के करीब रहा। जिसमें पुरूष 73.58 और महिला 48.45 प्रतिशत मतदान रहा।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र में लगभग 61.04 प्रतिशत रहा। जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र में 69, सुमावली में 63.04, मुरैना में 57.8, दिमनी मंे 61.06 और अंबाह में लगभग 54.03 प्रतिशत मतदान होने की संभावना रही है।

इसके अनुसार प्रातः 9 बजे तक जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में 13 प्रतिशत, 11 बजे 21.95, 1 बजे 36.57, 3 बजे 47.72, 5 बजे 56.82 और सायं 6 बजे तक कुल 61.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

Comments