जिले में गुरुवार को मिले 108 नए संक्रमित

जीआरएमसी और निजी लैब की रिपोर्ट में…

जिले में गुरुवार को मिले 108 नए संक्रमित

जिले में गुरुवार को 108 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जीआरएमसी और निजी लैब की रिपोर्ट में सेना के मुरार स्थित हॉस्पिटल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। उन्हें पिछले काफी दिनों से बुखार आ रहा था। इसी तरह कृषि कॉलेज में पदस्थ वैज्ञानिक नेहरू कॉलोनी निवासी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

एमपीसीटी कॉलेज के पीजी छात्र, पॉजिटिव आया है। वह इंदौर से दीपावली पर विंडसर हिल अपने घर आया था। जती की लाइन में रहने वाले युवक भी संक्रमित निकला है। सिटी सेंटर निवासी युवक टेवा कंपनी में काम करता है। दो दिन से उसे जुकाम था जिसके कारण उसने अपनी जांच कराई तो उसे कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।

इसके अलावा नेहरू कॉलोनी निवासी वृद्धा के साथ उनकी 18 वर्षीय पोती भी संक्रमित पाई गई है। इससे पूर्व उनके मकान मालिक संक्रमित निकला था। वहीं मुरार निवासी युवक और लखनऊ में रेलवे का कर्मचारी नाका चंद्रबदनी निवासी युवक भी कोरोना की चपेट में आ गया है।

Comments