नाम वापसी के आखिरी दिन 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में…

नाम वापसी के आखिरी दिन 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए 

ग्वालियर। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 35 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। सोमवार 19 अक्टूबर नाम वापसी का आखिरी दिन था। आखिरी दिन कुल 4 प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ली गई। मालूम हो जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। गत 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जाँच के दौरान 12 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए थे। चार अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के बाद शेष रहे सभी 35 प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने की कार्यवाही की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व से 2 - 2 प्रत्याशियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है। नाम वापसी के बाद जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 15-ग्वालियर में 9 उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 12 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र - डबरा (अजा.) में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

इन्होंने लिए नाम वापस -

विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से धीरज यादव निर्दलीय व राज डण्डौतिया माई के लाल निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व से पोहप सिंह निर्दलीय व विनोद कदम निर्दलीय। 

विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव मैदान में इतने उम्मीदवार -

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर – प्रद्युम्न सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी, सुनील शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, हरपाल मांझी बहुजन समाज पार्टी, अनिल कुमार परिवर्तन समाज पार्टी, चीना बेगम पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) व रोशन बेग समाजवादी पार्टी। जितेन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह तोमर व सुनील शर्मा सभी निर्दलीय । 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – महेश बघेल बहुजन समाज पार्टी, मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया) भारतीय जनता पार्टी, डॉ. सतीश सिकरवार इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुनील शर्मा सपाक्स पार्टी व हेमन्त राम पुरे पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)। केशकली जाटव, जावेद खान, नरेश कुमार सिंह, बालमुकुंद नामदेव, महेन्द्र कुमार बघेल, मुकेश व मीनाक्षी जैन सभी निर्दलीय । 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) -  इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी, सुरेश राजे इंडियन नेशनल कांग्रेस, संतोष गौड़ बहुजन समाज पार्टी, अवतार सिंह राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा, जसवंत सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) व राकेश सिंह परिहार समाजवादी पार्टी । अनिल अगरैया, धर्मेन्द्र सिंह, आर डी मण्डेलिया, मिथुन कोरी, राजेन्द्र सिंह, लाल कृष्ण इंजीनियर, हरचरण लाल राजौरिया व प्रीति जाटव सभी निर्दलीय ।

Comments