माधौगंज पुलिस ने लूट की बारदात का किया पर्दाफाश

शातिर लुटेरों को 11 मोबाइल सहित किया गिरफ्तार…

माधौगंज पुलिस ने लूट की बारदात का किया पर्दाफाश

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले में इनामी फरारी बदमाशों, लुटेरों एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर पश्चिम सतेन्द्र सिंह तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर आत्माराम शर्मा द्वारा अपने अधीनस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे कार्य करते हुऐ आज दिनांक 08.10.2020 को थाना प्रभारी माधौगंज उनि. संतोष यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लक्कड़खाना पुल पर दिनांक 03.10.2020 को हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गोल पहाडि़या के पास देखा गया है। 

उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी माधौगंज द्वारा मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को धरदबोचा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम विवेक बाल्मीक पुत्र राजेश बाल्मीक तथा कपिल पुत्र अशोक जाटव निवासी गण हरिजन वस्ती गोल पहाडिया बताये। 

पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व लूटा गया मोबाइल जप्त किया गया। लुटरों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके पास से 10 और मोबाइलों को बरामद किया गया। थाना माधौगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार उक्त दोनों बदमाशों से शहर मे हुई अन्य लूट की बारदातों के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Comments