अदालत में सातवीं बार खारिज हुई नीरव मोदी की जमानत याचिका

पीएनबी घोटाला मामले में लंदन की अदालत में…

अदालत में सातवीं बार खारिज हुई नीरव मोदी की जमानत याचिका

पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन की अदालत में लगातार सातवीं बार खारिज हो गई है. सीबीआई ने इसकी जानकारी दी.

बता दें कि साल 2018 में बैंक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आने के तुरंत बाद नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया था. बैंक धोखाधड़ी की सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले में नीरव मोदी के रिश्तेदार मेहुल चोकसी और अन्य आरोपी हैं.

लंदन में मार्च, 2019 में गिरफ्तार किये जाने के बाद नीरव मोदी (49) इस समय ब्रिटेन की जेल में है. इसी साल की शुरूआत में मुंबई की एक अदालत ने उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था और उसकी संपत्तियों को जब्त किये जाने के भी आदेश दिये थे.

ईडी नीरव मोदी से संबंधित लगभग 329 करोड़ रुपये की संपत्तियों को पहले ही जब्त कर चुकी है. भारत सरकार नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही है.

Comments