अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले रामकरण शर्मा का किया सम्मान

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना ने…

अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले रामकरण शर्मा का किया सम्मान

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना भारतीय जनता पार्टी महानगर ग्वालियर द्वारा आज स्वामी विवेकानंद चौराहा थाटीपुर पर अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले रामकरण शर्मा जी को शॉल श्रीफल एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया विगत दिवस पारस विहार कॉलोनी एक बहन का बटुआ कहीं गुम हो गया था उन्होंने इसकी रिपोर्ट झांसी रोड थाने में करवाई थी। 

रामकरण शर्मा जी एटीएम में एसआईएस गाड़ी को चलाते हैं जो एटीएम में पैसे भर्ती है नाका चंद्रबदनी पर उनके साथी गढ़ जब एटीएम में पैसा डाल रहे थे रामकरण शर्मा जी बाहर खड़े थे उनकी निगाह और बटुए पर गई तो उन्होंने और बटुआ उठाया और देखा उसमें करीब एक मंगलसूत्र एक अंगूठी करीब ₹100000 के जेवरात एवं 13 सो ₹70 नगद थे। उन्होंने यह वह तुरंत बटुआ झांसी रोड थाने में जमा कराया और उन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया आज रामकरण शर्मा जी ने पूरे ग्वालियर का नाम रोशन किया है। 

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के जिला अध्यक्ष नूतन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज स्वामी विवेकानंद चौराहा थाटीपुर पर रामकरण शर्मा जी का सम्मान किया गया उनको बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रताप उपमन्यु दीपक शर्मा राजेश तोमर बृजेश शर्मा संजीव शर्मा बेटू शर्मा शुभम त्रिपाठी श्वेता सिंह आरके श्रीवास्तव डॉ रवि मिश्रा आदि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments