IIT इंदौर में खुलेगा देश का 1242वां केंद्रीय विद्यालय

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दी जानकारी…

IIT इंदौर में खुलेगा देश का 1242वां केंद्रीय विद्यालय

इंदौर l विश्व साक्षरता दिवस पर शिक्षा मंत्री ने इंदौर शहर को एक नई सौगात दी है. यहां आईआईटी कैम्पस में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय आईआईटी, इंदौर खोलने के आदेश दिए हैं. इसी के साथ आईआईटी परिसर में खुल रहा केंद्रीय विद्यालय देश का 1242वां और इंदौर का चौथा स्कूल होगा. इंदौर में आईआईटी संस्थान की स्थापना सन 2009 में हुई थी, तब कैम्पस नहीं होने से कक्षाएं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में लगती थीं. फिर आईआईटी का नया कैम्पस 2016 में शहर से 25 किलोमीटर दूर सिमरौल में बनकर तैयार हुआ. 

आईआईटी इंदौर तकनीकी शिक्षा के मामले में मौलाना आजाद नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) भोपाल के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है. देश का 1242वां केंद्रीय विद्यालय इंदौर का चौथा सेंट्रल स्कूल होगा. इंदौर का पहला केंद्रीय विद्यालय नवलखा में, दूसरा बिजासन टेकरी तो तीसरा महू में है. सिमरौल के आईआईटी कैम्पस बनने वाला केंद्रीय विद्यालय शहर का चौथा केंद्रीय विद्यालय होगा. इंदौर को मध्यप्रदेश का एजुकेशन हब भी कहा जाता है. 

देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को 12 बजे ट्वीट कर दी जानकारी. लिखा मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की विशाल श्रृंखला में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है. आज केंद्रीय विद्यालय आईआईटी, इंदौर खोलने के आदेश हो रहे हैं. कुछ देर बाद दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा मेरा विश्वास है कि आईआईटी, इंदौर परिसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा का एक अनोखा संयोग होगा. लाभांवित होने वाले समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं. केंद्रीय विद्यालयों की श्रृंखला में यह 1242वां विद्यालय है.

Comments