राज्य सरकार हर कदम पर विद्यार्थियों के साथ : CM शिवराज

16208 विद्यार्थियों को लेपटॉप के लिए 40 करोड़ 52 लाख रुपये अंतरित…

राज्य सरकार हर कदम पर विद्यार्थियों के साथ : CM शिवराज

 

ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव कोशिश करें। राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय के लिए 16 हजार 208 विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रुपये प्रति छात्र के मान से 40 करोड़ 52 लाख रुपये सिंगल क्लिक द्वारा अंतरित किए गए। योजना के तहत इस वर्ष 40 हजार 542 विद्यार्थियों को 101 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की जानी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह योजना बंद कर दी गई थी। 

पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहन देने, हौसला बढ़ाने और प्रतिस्पर्धी भाव पैदा करने वाली यह योजना आज पुन: आरंभ की जा रही है। कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों को यह प्रोत्साहन वर्चुअल आधार पर दिया जा रहा है। अन्यथा मुझे सर्वाधिक खुशी तो भांजे-भांजियों से मिलने पर होती है। उल्लेखनीय है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2009 में आरंभ हुई थी। प्रारंभ में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को लेपटॉप लेने के लिए राशि प्रदान की जाती थी। वर्ष 2013 से अशासकीय विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाने लगा। 

इस बार वर्ष 2020 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 40 हजार 542 विद्यार्थियों को 25 हजार प्रति विद्यार्थी के मान से 101 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की जा रही है। भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिलास्तर पर भी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा चैक प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम वेबकॉस्ट, यू-ट्यूब, फेसबुक पर उपलब्ध था साथ ही दूरदर्शन अन्य प्रमुख चैनलों द्वारा भी प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों से बातचीत की। 

मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर में कुल 645 मेधावी छात्रों को लेपटॉप प्रदान करने के लिये चयन किया गया। प्रदेश के खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में 10 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से आयोजित समारोह में बच्चों को लेपटॉप की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जोशी सहित विभागीय अधिकारी और मेधावी छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Comments