ग्वालियर पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ की ताबड़तोड़

कार्यवाही से रेत मफियाओं में हड़कंप…
ग्वालियर पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ की ताबड़तोड़ 
 
ग्वालियर।  काफी समय से जिला ग्वालियर के देहात क्षेत्र में अवैध रेत उत्खननध्परिवहनध्भण्डारण की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनकी वरिष्ठ स्तर पर समीक्षा की गई तथा पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर रेंज ए.के. पाण्डे के द्वारा जिला ग्वालियर के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग लेकर निर्देशित किया गया कि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे।

यद्यपि पूर्व में भी अवैध परिवहन व उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, किन्तु इसके उपरान्त भी अवैध रेत परिवहन की सूचनायें निरंतर प्राप्त हो रही थीं। अवैध रेत परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर अमित सांघी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण।  रायसिंह नरवरिया के निर्देशन में एसडीओपी डबरा उमेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा रात्रि में अवैध रेत से भरे हुये डम्पर, ट्रेक्टरध्ट्राली एवं चालकों को घेराबंदी कर पकडा गया। 

पकडे गये डम्पर, ट्रेक्टर, ट्रॉली व चालकों की जानकारी निम्नानुसार है :-
  • डम्पर क्रमांक आरजे11.जीआर.7706 अशोक लिलेंड पीले रंग का चालक फरार। 
  • ट्रेक्टर क्रमांक एमपी07.एबी.4098 चालक निहाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह गुर्जर निवासी लोहारपुरा थाना बेहट जिला ग्वालियर। 
  • ट्रेक्टर क्रमांक एमपी07.एबी.6898 चालक नीरज पुत्र राम लाल जाटव निवासी किरोल थाना गिजोर्रा जिला ग्वालियर।
  • ट्रेक्टर क्रमांक एमपी07.एबी.2867 चालक लवकुश पुत्र सुलमान सिंह कुशवाह निवासी ग्राम किरौल थाना गिजोर्रा जिला ग्वालियर।
  • ट्रेक्टर क्रमांक एमपी07.एबी.6581 चालक चेतन पुत्र रामकिशन परिहार निवासी मेहगांव थाना गिजोर्रा जिला ग्वालियर।  
  • ट्रेक्टर क्रमांक एमपी07.एबी.5703 चालक फरार
  • ट्रेक्टर क्रमांक एमपी07.एबी.2014 चालक फरार
  • ट्रेक्टर क्रमांक एमपी07.एबी.3766 चालक रिंकू पुत्र धनीराम कुशवाह उम्र 20 साल निवासी धर्मपुरा थाना गिजोर्रा जिला ग्वालियर

उक्त डम्पर एवं ट्रेक्टर मय ट्रालियों के रेत से भरे हुये अवैध रूप से रेत खनिज का परिवहन करते जप्त किये गये। जिसमें जप्तशुदा रेत खनिज की कीमत लगभग 1,50,000 रूपये है। सभी ट्रेक्टरध्ट्रालियों पर धारा 379 भादवि 4/21 खनिज अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किये इनके विरूद्ध पूर्व में कृत कार्यवाही का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिनांक 19/07/20 को ग्राम चैतगांव थाना करहिया में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान करीब 500 ट्राली अवैध रूप से तैयार कृतिम रेत व 07 स्ट्रक्चरों को जेसीबी की सहायता से नष्ट कराया गया था, साथ ही थाना डबरा, बिलौआ, आंतरी पुलिस मे संयुक्त कार्यवाही कर दिनांक 28/07/2020 को 10 ट्रेक्टरों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए भी जत्प किया गया था।

Comments