आतिशबाजी का विक्रय एवं उपयोग रहेगा प्रतिबंधित

कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु...
आतिशबाजी का विक्रय एवं उपयोग रहेगा प्रतिबंधित

ग्वालियर। आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने ग्वालियर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जो पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन ने 4 व 5 अगस्त को स्थाई एवं अस्थाई आतिशबाजी (पटाखे, फुलझड़ी) आदि की दुकानें पूर्णत: बंद रखने के निर्देश दिए है तथा आतिशबाजी के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। 

एडीएम किशोर कन्याल ने बताया कि एसडीएम लश्कर सी बी प्रसाद, एसडीएम झाँसी रोड़ अनिल बनवारिया, एसडीएम मुरार एच बी शर्मा, एसडीएम प्रदीप तोमर अपने-अपने अनुभाग क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। जबकि एसडीएम डबरा राघवेन्द्र पाण्डेय, एसडीएम भितरवार अश्विनी रावत और एसडीएम घाटीगाँव प्रदीप शर्मा अपने-अपने अनुभाग क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। 

इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए अन्य दिशा-निर्देशों के साथ-साथ क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी एवं पटाखे न फोड़े जाएं। संबंधी व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। उक्त समस्त व्यवस्था में सहयोग हेतु अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग भी ले सकेंगे।

Comments