प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 32000 के पार

अब तक 876 लोगों की मौत…
प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 32000 के पार

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 808 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 अगस्त को 16198 लोगों की जांच की गई जिनमें से 15390 लोगों की रिपोर्ट्स नेगिटिव आई हैं. राज्य में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 8769 है. जबकि अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 32614 पहुंच गया है. 

वहीं कोरोना से 876 मौतें हो चुकी हैं. जबकि 22968 लोग कोरोना को मात देने के बाद अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. बता दें कि नए मामलों में इंदौर के 120, भोपाल के 158, जबलपुर के 125, ग्वालिर के 125, मुरैना के 16 मरीज मिले हैं. वहीं उज्जैन में 13, खरगौन में 23, नीमच में 30,बाडवानी में 40, सागर में 11, खंडवा में मरीज मिले हैं. 

बुरहानपुर में 2,देवास में 5, रतलाम में 15,मंदसौर में 7, धार में 1, छतरपुर में 9,रेवा में 8, रायसेन में 3, विदिशा में 20, राजगढ़ में 19, टीकमगढ़ में 1, शिवपुरी में 16, शाजापुर में 1, सिहोर में 18, बैतूल में 11, दतिया में 3, होशंगाबाद में 10, हरदा में 7, दमोह में 10, सतना में 2 और छिंदवाड़ा में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Comments