PM मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र को करेंगे संबोधित

सुरक्षा परिषद में भारत की जीत के बाद पहला भाषण…
PM मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र को करेंगे संबोधित

दुनियाभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र(य़ूएन) को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र(य़ूएन) की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएम तिरुमूर्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 17 जुलाई को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के उच्च-स्तरीय खंड के Valedictory में मुख्य भाषण देंगे। भारत की सुरक्षा परिषद में जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र(य़ूएन) में पीएम मोदी का यह पहला भाषण होगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की उपलब्धि के लिए वैश्विक समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया था। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के लिए मिले वैश्विक समुदाय द्वारा दिए गए भारी समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। वैश्विक शांति, सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर सदस्य देशों के साथ भारत काम करेगा।

Comments