चोरी के मामले में फरार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदमाषों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान…
चोरी के मामले में फरार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा फरारी एंव इनामी बदमाषों की धरपकड हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, अपराध सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक, अपराध रत्नेष सिंह तोमर नेे अपने अधीनस्थ थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता को फरार एंव इनामी बदमाषों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देषित किया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में दिनांक 22.07.2020 को थाना प्रभारी निरी. दमोदर गुप्ता को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2017 में थाना आरोन के अप0क्र0 41/17 धारा 457,380 भादवि. हुई चोरी की धटना को अंजाम देने वाला फरारी एंव इनामी बदमाष हरगोविंद को मेला ग्राउण्ड परिसर सनसिटी के आस पास देखा गया है। 

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी क्राइम दमोदर गुप्ता ने मय क्राइम ब्रांच की टीेम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की धेराबंदी कर एक बदमाष को धरदबोचा। गिरफ्तार बदमाष से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हरगोविंद पुत्र दिलीप सिंह परिहार निवासी सीताराम की लावन थाना गोरमी जिला भिंड बताया। 

गिरफ्तार बदमाष की तलाषी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का 01 देषी कट्टा व 01 जिंदा राउंड वरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाष के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार बदमाष बर्ष 2017 में थाना अरोन क्षेत्र में चोरी कर फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

Comments