देश में 6 लाख के पार पहुँचा संक्रमितों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार…
देश में 6 लाख के पार पहुँचा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और अब यह आंकड़ा 6 लाख को भी पार कर गया. इसी तरह राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,442 नए केस सामने आए जिससे यहां पर कुल केस 89,802 हो गया. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5,537 केस दर्ज किए गए हैं. कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार आज बुधवार रात देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख को पार कर गई. देश में अब तक 6,01,952 कोरोना केस दर्ज हो चुके हैं जिसमें 3,57,612 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 17,785 लोगों की मौत हो चुकी है. 

देश में अभी 2,26,489 एक्टिव केस हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 2,442 मामले रिकार्ड हुए. इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 89,802 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत भी हुई. इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 2,803 तक पहुंच गया. हालांकि इस दौरान 1,644 लोग ठीक भी हुए. फिलहाल दिल्ली में अब तक 59,992 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में अभी भी कोरोना के 27,007 एक्टिव केस हैं. 16,703 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. 

जहां तक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुए RT-PCR टेस्टिंग का सवाल है तो 9,913 टेस्ट हुए तो वहीं इस दौरान 10,043 एंटीजन टेस्ट भी हुए. इस तरह से 24 घंटे में दिल्ली में कुल 19,956 टेस्ट हुए. दिल्ली में अब तक कुल 5,51,708 टेस्ट हो चुके हैं. इसी तरह महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5,537 केस दर्ज किए गए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1,80,298 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में अभी भी 79,075 एक्टिव केस हैं. राज्य में आज 198 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिससे यहां पर मरने वालों की संख्या 8 हजार को पार करते हुए 8,053 तक पहुंच गई. 198 मौत में से 69 मौत पिछले 48 घंटे में दर्ज किए गए.

Comments