नकली शराब फेक्ट्री चला रहे 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

70 पेटी अवैध शराब एवं  1200 लीटर ओपी मदिरा सहित…
नकली शराब फेक्ट्री चला रहे 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ के अभियान के संबंध में दिये गये निर्देषो के तारतम्य मंे तथा पंकज पाण्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर (मध्य क्षेत्र) ग्वालियर के मार्गदर्षन में चलाए जा रहे अभियान में दिनंाक 21.07.2020 को रवि भदौरिया नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई। कि डबरा झांसी हाइवे पर से एक लोडिंग गाडी अवैध शराब को लेकर जा रही है। सूचना पर से थाना प्रभारी महाराजपुरा को तत्काल वाहन चैकिंग लगाये जाने हेतु निर्देषित किया गया। थाना प्रभारी महाराजपुरा के द्वारा स्वयं हमराह बल सउनि रामकुमार कटारे, वीर बहादुर सिहं, प्रआर रमेष सिहं, आर संजय गुर्जर, ध्रुव सिहं, गोविन्द सिहं, नागर सिहं, भीकम सिहं, मनेाज ष्शर्मा, सोनेराम को लेकर हाइवे पर गुठीना रोड पर चैकिंग लगाई गई। तभी चैकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक गाडी आती हुई दिखाई दी। पुलिस की चैकिंग देखकर गाडी में दो व्यक्ति भाग गये और जिन्हे पकडने का प्रयास किया अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये, वाहन चालक लक्ष्मण पुत्र गोपाल चैरसिया उम्र 27 साल निवासी गुडा गुडी का नाका को उपस्थित बल की मदद से घेरकर पकडा गया। टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 07 एल 0853 को बल के द्वारा चैक किया गया तो उसमें 200-200 लीटर के 04 ड्रम नीले रंग के, 40-40 लीटर की हरे रंग की छोटी 11 कैने जिनमें कुल 1200 लीटर कीमती 03 लाख रूपये की ओपी शराब मिली। 

आरोपी से इतनी अधिक मात्रा में ओपी मदिरा जप्त होने से वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ किये जाने हेतु निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग थाना प्रभारी महाराजपुरा को निर्देषित किया गया। दिये गये निर्देषानुसार आरोपी से ओपी सप्लाई करने वाले अड्डे तथा भागे हुए दो आरोपियेां के संबंध में पूछताछ की गई। तो आरोपी लक्ष्मण चैरसिया ने ओपी मदिरा को मुरारी किरार नि हंसराज होटल के आगे ग्राम उदयपुर रोड बिजौली की कोठी पर सप्लाई करने के बारे में बताया गया। आरोपी लक्ष्मण चैरसिया के बताए स्थान पर मय बल के दविष दी गई। तो मुरारी किरार की कोठी पर निखिलेष उर्फ निखिल किरार पुत्र सत्यपाल नि मकान नम्बर डी 91 विनय नगर, अभिषेक राजपूत पुत्र महेष सिहं राजपूत नि जौरी मुरैना एवं सुनील कुमार पुत्र वीरपाल सिहं नि0 मकान नम्बर डी 91 विनय नगर उपस्थित मिलें। जिनके कब्जे से तैयार शुदा नकली शराब 70 पेटी, 02 ड्रम ओपी मदिरा, क्वाटर पैक करने की मषीन, अत्यधिक संख्या में तकरीबन 03 हजार खाली क्वाटर (प्लास्टिक के पऊआ), खाली पेटी पैंकिग के कार्टून एल्कोहल की मात्रा नापने का मीटर बोतल में शील बंद ढक्कन पैक करने की मषीन नकली रैपर जो म0प्र0 आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई देषी मदिरा म0प्र0 उत्पाद के नाम से बने हुये एवं नकली होलमार्क जो म0प्र0 आबकारी उत्पाद के होलमार्क से मिलते जुलते है। 

अन्य सामान सहित करीबन 05 लाख रूपये का सामान जप्त किया गया है । पकडे गये तीनो आरोपियेां से अन्य सहयोगियों के बारें में पूछताछ की गई तो आरोपियेां के द्वारा पूछताछ में इस अड्डे से पूर्व ग्राम अलापुर थाना जौरा जिला मुरैना में फैक्ट्री चलाये जाने के बारे में बताया गया । वहाॅं पर मुरैना पुलिस द्वारा छापा डालने से फैक्ट्री बंद होने पर यहाॅं पर हम लोगो ने फैक्ट्री चालू की गई। नकली शराब बनाने के काम में आने वाली ओपी मदिरा (ओवर प्रूूफ एल्कोहल) कुल 06 ड्रम की सप्लाई पंकज षिवहरे द्वारा करना बताया एवं तकरीबन 03 हजार खाली क्वाटर (प्लास्टिक के पऊआ), खाली पेटी पैंकिग के कार्टून एल्कोहल की मात्रा नापने का मीटर बोतल में शील बंद ढक्कन पैक करने की मषीन नकली रैपर जो म0प्र0 आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई देषी मदिरा म0प्र0 उत्पाद के नाम से बने हुये एवं नकली होलमार्क जो म0प्र0 आबकारी उत्पाद के होलमार्क आदि सामाना षिवम अग्रवाल नि0 आनंद नगर के द्वारा सप्लाई करना बताया तथा फेक्ट्री चलाने के लिये स्थान मुरारी किरार सरपंच ग्राम सिंगारपुर द्वारा उपलब्ध करना बताया।  ग्वालियर पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियो द्वारा संगठित गिरोह के रूप में चलाये जा रहे दो जिलो में नकली शराब बनाने ओर सप्लाई के रेकेट का भंण्डाफोड किया है। गिरोह बडी मात्रा में अवैध शराब ओर ओपी जप्त की गई है कुल चार आरोपी गिरफ्तार किये गये है। शेष आरोपियो पंकज षिवहरे , मुरारी किरार , षिवम अग्रवाल की तलास जारी है।  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।

बरामद माल - 70 पेटी अवैध शराब एवं 06 ड्रम ओपी मदिरा , टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 07 एल 0853 एवं तकरीबन 03 हजार खाली क्वाटर (प्लास्टिक के पऊआ), खाली पेटी पैंकिग के कार्टून एल्कोहल की मात्रा नापने का मीटर बोतल में शील बंद ढक्कन पैक करने की मषीन नकली रैपर जो म.प्र. आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई देषी मदिरा म.प्र. उत्पाद के नाम से बने हुये एवं नकली होलमार्क जो म.प्र. आबकारी उत्पाद के होलमार्क आदि सामाना ( कीमती लगभग 10,00,000 रूपये ) 

Comments