देश में 1000000 के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

रोजाना 30 हजार से ज्यादा संक्रमितों  की हो रही है पुष्टि…
देश में 1000000 के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर रोज देश में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है. अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं देश में कोरोना रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में अब रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. देश में अब कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. 

वहीं देश में कोरोना रिकवरी रेट 63.25% पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 16 जुलाई सुबह तक कोरोना वायरस के 9,68,876 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 24,915 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं 6,12,815 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए कोरोना मरीजों का आधिकारिक आंकड़ा अगले दिन सुबह जारी किया जाएगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी की देश में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 63.25% हो चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के ज्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं. मात्र 0.32% मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 3% से भी कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है. देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 284281 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 11194 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना के सबसे ज्यादा चपेट में है. मुंबई में अब तक 97950 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कोरोना के कारण मुंबई में 5523 लोगों की जान जा चुकी है.

Comments