परिजनों को आसानी से मिल सकेगी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की जानकारी : संभागायुक्त

समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में परामर्श केन्द्र स्थापित करने के निर्देश…
परिजनों को आसानी से मिल सकेगी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की जानकारी : संभागायुक्त

इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर संभाग के समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों,जिनमें कोविड-19 एवं संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा उनके प्रवेश द्वार के समीप परामर्श केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। 

संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा इंदौर संभाग के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि जिन शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों जिनमें कोविड-19 पॉजिटिव एवं संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा है उनके प्रवेश द्वार के समीप एक परामर्श केन्द्र की तत्काल स्थापना की जाये। इन परामर्श केन्द्रों पर दो वरिष्ठ कर्मचारी/परामर्शदाता एवं चिकित्सक की ड्युटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगायी जाये। 

इन परामर्श केन्द्र द्वारा चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को मरीज से संबधित  जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि कुछ अस्पतालों के संदर्भ में यह शिकायत मिली थी कि वहाँ भर्ती मरीज़ों की जानकारी उनके परिजनों को नहीं मिल पा रही है।

Comments