रोटरी क्लब ने कोरोना योद्धाओं को वितरित किए मास्क एवं सैनेटाइजर

सुरक्षा उनकी भी जो हमें सुरक्षित रखें…
रोटरी क्लब ने कोरोना योद्धाओं को वितरित किए मास्क एवं सैनेटाइजर 

मुरैना। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण की महामारी से आज हर कोई लड़ रहा है। देश प्रदेश की सरकारें मानव जीवन को संक्रमण से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यरत है। मुरैना जिला प्रशासन से लेकर जिले का हर वो व्यक्ति जो इस युद्ध में योद्धाओं की तरह डटा हुआ है। उनकी सेवा काबिल ए तारीफ है। 

जिले में रोटरी क्लब परिवार द्वारा निरन्तर सेवा कार्य किए जा रहे है। हर तरह से लोगो की मदद करने को सदैव तत्पर रहते हैं। रोटरी क्लब द्वारा जिला अस्पताल में विशिष्ट सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य विभाग के योद्धा डाॅक्टर, नर्स, वार्ड वाय, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 से लड़ने के लिये कई स्थान इस प्रकार आगे आ रहे है। शनिवार को क्लब के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर प्रियंका दास के मार्गदर्शन में मास्क एन95 राशन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सकों को लगभग 500 पी.पी.ई. किट वितरित की गई है। 

कलेक्टर ने रोटरी क्लब के अभूतपूर्व कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा दी जा रही सेवाएं कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाती है।  रोटरी क्लब के सदस्य ने लगातार सेवा भाव से कार्य कर समाज में जन चेतना लाने का कार्य करते रहते है। पूरी तत्परता के साथ क्लब के अध्यक्ष रवि गुप्ता, सदस्य सर्व तीजेंद्र खेरा, आनंद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, गौरव गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, नवल अग्रवाल, आकाश चाँदील और प्रिंस गोयल अपनी सेवायें प्रदान करने में तत्पर रहते है। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments