राशनकार्ड धारक ऑनलाइन से घर बैठे नये सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं

घर बैठे राशन कार्ड में जोड़ें परिवार के सदस्य का नाम…
राशनकार्ड धारक ऑनलाइन से घर बैठे नये सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं

बीपीएल कैटेगरी में आने वाले लोगों के लिए राशन कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों को ही सस्ता अनाज उपलब्ध कराया जाता है। हाल ही में लॉकआउन के बाद सरकार बड़े स्तर पर राशनकार्ड के माध्यम से अनाज वितरण का काम कर रही है। इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड का होना अनिवार्य होता है। 

ऐसे में ये आवश्यक है कि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज हर वक्त अपडेट रहे। अगर परिवार के किसी सदस्य का नाम राशनकार्ड में छूट गया है तो अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बजाय ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन कर नाम आसानी से जोड़ा जा सकता है और अपने राशन कार्ड को अपडेट किया जा सकता है। राशनकार्ड में अगर घर के किसी बच्चे का नाम जुड़वाना है तो इसके लिए घर के मुखिया का राशनकार्ड होना अनिवार्य होता है। 

इसकी एक फोटोकॉपी और ओरिजनल कॉपी होना जरूरी है। इसके अलावा बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, माता पिता के आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।अगर शादी के बाद बहु का नाम इस कार्ड में जुड़वाना है तो इसके लिए महिला का आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, पति के राशन कार्ड की कॉपी अनिवार्य है।

ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट
  •  राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। पहली बार में इस वेबसाइट पर लॉगइन आईडी बनाना होगी l
  • लॉगइन के बाद वेबसाइट के होम पेज पर नए सदस्य का नाम जोड़ने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें l
  • नया फॉर्म खुलने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें l
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, इस नंबर के जरिए फॉर्म को ट्रैक किया जा सकता है l
  • फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारियों द्वारा वैरिफाई किया जाएगा, अगर जानकारी सही है तो फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा l
  • इसके बाद पोस्ट के जरिए घर के पते पर राशन कार्ड भेजा जाएगा l

Comments