मध्यप्रदेश के 7 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी…
मध्यप्रदेश के 7 जिलों में येलो अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार मानसून समय से पहले शुरू हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो भोपाल संभाग में भारी बारिश होने वाली है. भोपाल के साथ-साथ नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, होशंगाबाद और मंदसौर जिले में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 

मौसम विभाग ने इन सब जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.  बता दें कि 24 जून को भी पूरे मध्य प्रदेश में बारिश हुई. राज्य के हर जिले में मानसून दस्तक दे चुका है. ग्वालियर में मानसून सबसे देर में पहुंचा है. 

23 जून को ग्वालियर में बरसात शुरू हुई. साथ ही गुना में भी मानसून देर से पहुंचा. प्रदेश के सारे जिले बारिश से भीगे हुए हैं. मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि प्रदेश के 7 जिलों में जोरदार बारिश होगी.

Comments