ठाटीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में दो दिन पहले…
टीआई के घर आये थे 6 मेहमान, एक निकला कोरोना पॉज़िटिव
ज़िले के डबरा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत गोयल के ठाटीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में दो दिन पहले उनके छह परिचित आकर रुके थे। सभी छह लोगों ने अपने कोरोना टेस्ट के लिये सैम्पल दिये थे।
बीतें रोज़ एक का सैम्पल पॉज़िटिव आया है। पॉज़िटिव आये व्यक्ति डबरा के ही रहने वाले है। इसके चलते टीआई के घर के आसपास का एरिया कंटेनमेंट किया गया है।
जबकि टीआई खुद डबरा थाने पर बक़ायदा ड्यूटी कर रहे है। वहीं उनका परिवार तीन माह से शिवपुरी में है।
0 Comments