ग्वालियर में 6 दिनों में सामने आए कोविड-19 के 73 मरीज

शुरुआत के 52 दिनों में जिले में सिर्फ 54 मरीज आए…
ग्वालियर में 6 दिनों में सामने  आए  कोविड-19 के 73 मरीज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शुरुआत के 52 दिनों में जिले में सिर्फ 54 मरीज आए थे, लेकिन अब बीते 6 दिनों में ही कोविड-19 के 73 मरीज आ चुके हैं. जिले में बढ़ते कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है. 

ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने 36 फीवर क्लीनिकों की शुरुआत कराई है. प्रशासन का मानना है कि फीवर क्लीनिक के जरिए कोरोना संक्रमण की पहचान करने के बाद समुदायिक स्तर पर फैलने से रोक जा सकेगा. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए ग्वालियर जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पब्लिक से भी अपील की है. उन्होंने कहा अनलॉक-1 के तहत बाजार खुल गए हैं, जिससे लोगों की आवाजाही बढ़ी है. 

ऐसे में पब्लिक के साथ कंधा मिलाकर इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है. कलेक्टर ने बताया कि इस समय जिले के अस्पतालों में 81 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. आपको बता दे कि फिलहाल जिले में निजी और सरकारी क्लीनिक व हॉस्पिटल्स में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की जा चुकी है. फीवर जांच के लिए यहां पर लोग पहुंचना भी शुरू कर दिए हैं.

यहां देखें कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ते आंकड़ें-
  • 24 मार्च से 15 मई- 52 दिन में 54 मरीज (कुल-54)
  • 16 मई से 23 मई- 8 दिन में 51 मरीज (कुल-105)
  • 24 मई से 1 जून- 9 दिन में 53 मरीज (कुल-158)
  • 02 जून से 7 जून- 6  दिन में 73 मरीज (कुल-221)

Comments