नोएडा में 3.2 की तीव्रता से आया भूकंप

दिल्ली और आसपास का इलाक़ा 11 बार भूकंप से कांप चुका है…
नोएडा में 3.2 की तीव्रता से आया भूकंप

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप के ये झटके बुधवार रात 10 बजकर 42 मिनट पर साउथ ईस्ट नोएडा में महसूस किए गए.

पिछले डेढ़ महीनों में दिल्ली और आसपास का इलाक़ा 11 बार भूकंप से कांप चुका है. इनमें से ज़्यादातर भूकम्प काफ़ी कम तीव्रता वाले थे और इसलिए इनका झटका ज़्यादा महसूस नहीं किया गया. हालांकि शुक्रवार यानि 29 मई को दिल्ली और आसपास के इलाक़े में झटका ज़ोर का था जिसने लोगों को डरा दिया. 

इसका केंद्र हरियाणा में रोहतक था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी. आइए जानते हैं कि पिछले डेढ़ महीनों में दिल्ली-एनसीआर में कब - कब और कितनी तीव्रता के भूकम्प रिकॉर्ड किए गए...

12 अप्रैल - 3.5 - दिल्ली
13 अप्रैल - 2.7 - दिल्ली
16 अप्रैल - 2.0 - दिल्ली
03 मई - 3.0 - दिल्ली
06 मई - 2.3 - फ़रीदाबाद
10 मई - 3.4 - दिल्ली
15 मई - 2.2 - दिल्ली
28 मई - 2.5 - फ़रीदाबाद
29 मई - 4.5 - रोहतक
29 मई - 2.9 - रोहतक

Comments