हृदयविदारक अग्निकांड में अदम्य साहस दिखाकर...
बच्ची को बचाने वाले महेश बाथम को सम्मानित करने चेम्बर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
ग्वालियर | विगत दिवस पेंट कारोबारी के यहां हुए हृदयविदारक अग्निकांड में महेश बाथम द्बारा किये गये साहसिक कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किये जाने हेतु चेम्बर द्बारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद-विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं पूर्व विधायकमुन्नालाल गोयल व ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक को पत्र प्रेषित किया गया है|
चेम्बर अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि 18 मई को ग्वालियर शहर की प्रतिष्ठित पेंट व्यवसाय फर्म दुर्गादास एंड संस के यहां शॉर्ट सकिंट से लगी आग की घटना में महेश बाथम नामक व्यक्ति जो कि सामने की दुकान में कार्य करते हैं, उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक बच्ची की जान बचाई|
यदि इनके व्यक्ति द्बारा अपने अदम्य साहस का परिचय नहीं दिया जाता तो उस बच्ची के साथ भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी| चेम्बर पदाधिकारियों ने पत्र लिखकर मांग की है कि अपनी जान की बाजी लगाने वाले साहसिक व्यक्ति महेश बाथम को प्रशस्ति पत्र व आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया जाये|
0 Comments