रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया…
डोनर्स की थर्मल स्क्रीनिंग कर कराया रक्तदान
ग्वालियर l मुरार जच्चाखाना हॉस्पिटल में डेंटल एसोसिएशन ग्वालियर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रेडक्रॉस ग्वालियर की टीम एवं मुरार ब्लड बैंक की टीम को कुल 21 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। सभी डोनर्स को पहले सेनेटाइज करके उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर रक्तदान कराया गया।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ए.के. दीक्षित जॉइन डारेक्टर स्वास्थ्य विभाग एवं अध्यक्षता डॉएस.के.वर्मा, डॉ आलोक पुरहित जी जेसी सुधीर त्रिपाठी , मुर्रार डॉक्टर्स एव स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया। कोरोना महामारी को देखते हुए आनदक हेमंत त्रिवेदी जी अपना प्रथम बार रक्तदान किया l
सभी रक्तदाताओं को कहा रक्त का कोई विकल्प नही है ।आपका रक्त ही दूसरो का जीवन है।समय समय पर 3 माह के बाद रक्तदान स्वम करते रहे दूसरो को प्रेरित भी करे ।रक्तदान जीवनदान से कम नही है इसमें रक्त देने बाले व्यक्ति को भी फायदा होता हैं। शरीर नये रक्त का निमार्ण होता है।
जिससे रक्तदाता कई वीमारियों से मुक्त रहता है। आपके ब्लड से कई जरूरत मंद लोगो की जिंदगी को बचाया जा सकता हैl रेडक्रॉस सोसाइटी ग्वालियर डॉ आर पी शर्मा सचिव के मार्गदर्शन में डॉ एस डी शर्मा, एम डी स्वामी, सुरेन्द्र कुशवाह, राजेश नरवरिया, दिलीप रजक, नत्थू खान, रिक्की रजक एवं फोटोग्राफर पारस मनी ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। समाज सेवी सुधीर त्रिपाठी रेडक्रॉस लाइफ टाइम सदस्य ने रेडक्रॉस की ओर से रक्तदाताओं को सम्मान के साथ प्रमाण पत्र भेट किये ।
0 Comments