आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जा रही हैं वैधानिक कार्रवाई

पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन ...
आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जा रही हैं वैधानिक कार्रवाई 

भोपाल l स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर  इरशाद वली के दिशा निर्देशन मे पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर सुरक्षा व चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं चेकिंग व पेट्रोलिंग ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया गया एवं उनके स्वास्थ्य व कोरोना से बचाव हेतु लगातार दिशा निर्देश व सुझाव दिए गए, जिससे पुलिसकर्मी कोरोना से बचाव कर निरंतर ड्यूटी कर रहे है एवं युद्ध जैसे हालात में आमजन के स्वास्थ्य हित एवं कोरोना को हराने में भोपाल पुलिस के सभी कर्मवीर योद्धा  24×7 ड्यूटी निभा रहे हैं।

  • राजधानी में लॉक डाउन उल्लंघन के अपराध का आंकड़ा पहुंचा साढ़े 5 हजार के पार।
  • भोपाल पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए प्रतिदिन औसतन 86 अपराध किये दर्ज।
  • लॉक डाउन अवधि 22 मार्च से आज दिनांक 27 मार्च के प्रातः 6 बजे तक भोपाल जिले में शासकीय आदेशों के उल्लंघन के कुल 5679 प्रकरण किये गए दर्ज।

उक्त प्रकरणो में कुल 5890 व्यक्ति/आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त अवधि के दौरान समस्त थाने व यातायात पुलिस द्वारा लॉक डाउन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कुल 10745 लोगों/आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जिससे 58 लाख 31 हजार 2 सौ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।वर्तमान में भोपाल जिले के 34 थानों में कुल 185 कंटेनमेंट क्षेत्रों में "ड्रोन" व सीसीटीवी सर्विलेंस व्हीकल्स से की जारी सतत मॉनिटरिंग। पुलिसकर्मियों द्वारा PPE किट पहनकर आवाजाही पर रखी जा रही सख्त नजर। 

ड्रोन से मॉनिटरिंग कर शासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले करीब 210 लोगों के विरुद्ध अब तक मामलें हुए दर्ज। बगैर मास्क लगाए बाहर निकलने वाले/किराना, शब्जी आदि विक्रय करने वाले करीब 500 से अधिक लोगों के विरुद्ध 188 के तहत किये मामलें दर्ज। थाना व यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों/चौराहों पर नाकाबंदी/बेरिकेडिंग कर आवाजाही करने वाले वाहनों/लोगों की सख्ती व संवेदनशीलता से की जा रही चेकिंग। 

पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने व बेवजह बाहर न निकले की दी जा रही है एवं कोरोना से बचने हेतु हेतु उपाय बताकर जागरूक किया जा रहा है। कोरोना से पुलिसकर्मियों व बचाने हेतु सभी थानों व प्रमुख कार्यालयों को किया जा रहा नियमित सेनिटाइज एवं विगत महीने से सभी पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र में ही होटल/शादी हॉल आदि में विश्राम व भोजन करते है।

Comments