थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर के कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक निधि का गठन

गरीबों की मदद  हेतु...

क्राइम ब्रांच ग्वालियर के कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक निधि का गठन 


थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा गरीबों की मदद  हेतु दवाई एवं कच्चा राशन आदि की मदद के लिए कर्मचारियों ने आपस में सहयोग कर एक निधि का गठन किया है जिसमें प्रारंभिक तौर पर ₹51000 कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा स्वेच्छा से एकत्रित किए गए हैं थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता द्वारा  दी गई जानकारी के अनुसार  इसके प्रभारी मनोज परमार उपनिरीक्षक को बनाया गया है जिनके द्वारा क्षेत्र में लगातार संपर्क कर ऐसे जरूरतमंदों जहां तक लोगों की पहुंच नहीं हो पा रही है की मदद की जाएगी फिर चाहे वह राशन की आवश्यकता हो अथवा दवाई की हेतु गरीब बस्तियों मोहल्ला का सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है थाना क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों द्वारा ऐसी बस्तियों में घूम फिर कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है यदि भविष्य में लॉक डाउन बढ़ाया जाता है तो ऐसे घर चिन्हित किए गए हैं जहां कच्चे राशन की तत्काल आवश्यकता होगी जिनकी मदद इस निधि के जरिए की जावेगी l

Comments