कुछ अधिकारी,कुछ खास होते है...

कुछ अधिकारी,कुछ खास होते है...

हमें गर्व है ऐसे अधिकारियों पर : पुलिस अधीक्षक


कुछ अधिकारी... कुछ खास होते है. पुलिस अधीक्षक पश्चिम  महेश जैन सेल्यूट के हक़दार है. जिन्होंने एक थाना प्रभारी के लिए जो किया है वो सच मै आज के अन्य अधिकारियो के लिए सन्देश है. आज एक और असली (कर्मवीर) हीरो को सेल्यूट.....कोविड-19 से ग्रसित एक थाना प्रभारी के ईलाज के लिये मंहगे इंजेक्शन को क्रय करने के लिये पैसा एकत्रित कर रहे थे पुलिसकर्मी, पुलिस अधीक्षक को भनक लगते ही उन्होंने स्वयं के एटीएम से रूपये आहरित कर उपलब्ध कराये इंजेक्शन l

मामला इंदौर शहर का है, यहां जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार COVID-19 से ग्रसित हैं तथा वर्तमान में अरविन्दों अस्पताल में भर्ती होकर इलाजरत् हैं, जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इलाज के दौरान डाक्टर्स की टीम को एक इंजेक्शन की आवश्यकता हुई जिसकी कीमत करीबन 32 हजार रूपये थी। थाना स्टॉफ 32 हजार रूपये कीमत के इंजेक्शन को क्रय करने हेतु चिंतित था अतः वह परस्पर पैसे एकत्रित करने का विचार बना रहे थे, तत्समय पुलिस अधीक्षक पश्चिम  महेश चन्द्र जैन भ्रमण करते हुये थाना परिसर पहुंचे,उन्हें इंजेक्शन क्रय किये जाने हेतु स्टॉफ द्वारा पैसे एकत्रित करने की खबर लगी,उन्होंनें तुरंत अपने ड्राईवर को एटीएम कार्ड देते हुये एटीएम मशीन से पैसे आहरित कर उपरोक्त आवश्यक इंजेक्शन क्रय करने हेतु निर्देशित किया, चॅूकि दवा बाजार में उक्त इंजेक्शन की मांग अधिक होने से उपलब्धता कम है l

 अतः श्री जैन ने भविष्य में इसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये 02 इंजेक्शन क्रय करवा लिये तथा 01 इंजेक्शन तत्काल अरविन्दों अस्पताल में डाक्टर्स की टीम के पास भेज दिया जिसका उपयोग वहाँ इलाजरत देवेन्द्र कुमार के लिए किया जाना था। श्री जैन अस्पताल में भर्ती प्रत्येक पुलिसकर्मी से दिन में 02 बार फेान कॉल से बात कर उनका स्वास्थ्य संबंधी हालचाल जान रहे हैं। श्री जैन ने सभी पुलिस जवानों को भरोसा दिलाया कि किसी भी विषम परिस्तिथि में पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा है।

Comments