पुलिस लाईन में डॉक्टर कल्पना द्वारा थर्मा स्केनिग का हुआ निःशुल्क आयोजन

हजीरा थाना प्रभारी के निर्देशन में…

पुलिस लाईन में डॉक्टर कल्पना द्वारा थर्मा स्केनिग का हुआ निःशुल्क आयोजन


ग्वालियर l हजीरा थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के निर्देशन में अपोलो हॉस्पिटल की डॉक्टर कल्पना यादव द्वारा थाना हजीरा स्टाफ एवं थाना परिसर में बने शासकीय आवासों में रह रहे लगभग 450 पुलिस कर्मचारी एवं उनके परिवारों का कोरोना टेस्ट किया गया l

 जिसमें खुशी की ये बात रही कि कोई भी व्यक्ति का पॉजिटिव नही निकला सभी का निगेटिव निकला  साथ ही डॉक्टर कल्पना द्वारा जानकारी दी गई कि भीड़ भाड़ इलाके से बचे ज्यादा जरूरत हो तो ही घर से बहार निकले क्योंकि इसमें बुजुर्ग व्यक्ति ही ज्यादातर इसका शिकार हो रहे है।

इस कार्य के लिये आरक्षक राहुल राजावत द्वारा डॉक्टर कल्पना यादव से निवेदन किया गया था कि उनकी लाईन में भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाये जिस पर उन्होंने इस शिविर का आयोजन किया। जिसमे सतेंद्र सिंह भदौरिया, आरक्षक राहुल राजावत, आरक्षक जंडेल तोमर, आरक्षक सोनू जादौन, आरक्षक राजेश उपाधयाय, एवम आरक्षक धर्मेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही । अन्त सभी पुलिस कर्मियों द्वारा डॉक्टर कल्पना को धन्यबाद भी दिया गया।

Comments