चिकित्सकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा साझा की जानकारी

कोरोना अपडेट ग्वालियर…

चिकित्सकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा साझा की जानकारी


कमांड कोंट्रोल सेंटर द्वारा संचालित व्हाट्सैप वीडीयो कॉल को नागरिकों द्वारा व्यापक रूप से प्रयोग किया जा रहा है। आज शाम 6 बजे तक 35 लोगों की वीडीयो कोंफरेंसिंग की गई जिनके द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर उनको चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया जिनमें से अधिकांश लोगों को सामान्य सर्दी, खांसी आदि के बारे में बताया ।

चिकित्सकों ने लक्षणों को देखते हुए  8 लोगों को होम क्वॉरंटीन रहके की सलाह दी गई तथा इनकी सूचना सम्बन्धित इनसीडेंट कमांडर्स को दी गई। साथ ही अन्य कॉलर्ज़ को खान पान, साफ़ सफ़ाई आदि का ध्यान रखने की सलाह दी गई। इसके साथ अब तक व्हाटसैप विडीओ कॉल  के माध्यम से  कुल 334 कॉलर्ज़  कमांड कंट्रोल सेंटर  में तैनात चिकित्सकों से परामर्श ले चुके हैं।

ग्वालियर से आज 35 सैम्पल जाँच के लिये भेजे गये हैं । इसके साथ ही कुल 93 सैम्पल ग्वालियर से भेजे जा चुके हैं जिनमें से 60 की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है। ग्वालियर में कुल 29 कोरोना संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया है तथा कुल 619 लोगों को होम क्वॉरंटीन किया गया है।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में ट्रांसिट कर रहे व्यक्तियों के लिये रिलीफ़ कैम्प स्थापित करने के निर्देश इनसीडेंट कमांडर्स को दिये। अभी ऐसे 6 रीलीफ कैम्प तैयार किए जा रहे हैं ।इन सभी कैम्प में साफ़ सफ़ाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश विशेष रूप से दिये गये। सूचना प्राप्त होने तक 4 कैम्प स्थापित कर दिए गये हैं।

Comments