ग्वालियर पुलिस ने बदमाष को चोरी केे मोबाइल सहित किया गिरफ्तार

घेराबंदी कर चोरी के बदमाष को धरदबोचा...

ग्वालियर पुलिस ने बदमाष को चोरी केे मोबाइल सहित किया गिरफ्तार



ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देषानुसार लूट, डकैती, नकबजनी व चोरी के आरोपियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक (षहर-पष्चिम/अपराध) सतेन्द्र सिंह तोमर, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (षहर-पूर्व ) श्रीमती सुमन गुर्जर, उप पुलिस अधीक्षक(अपराध) रत्नेष सिंह तोमर एवं सीएसपी मुरार रामनरेष पचैरी ने सायबर सैल प्रभारी उनि. कुलदीप राजपूत को जिलें के थानों की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिये निर्देषित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषो के परिपालन मंे दिनांक 19.03.2020 को सायबर सैल प्रभारी उनि. कुलदीप राजपूत को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोला का मंदिर मे हुई चोरी के बदमाष को मेला ग्राउण्ड, भैसमण्डी के पास देखा गया है। उक्त सूचना से सायबर सेल प्रभारी ने थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी. हीरा सिंह चैहान को अवगत कराते हुये थाना बल एवं प्रभारी सायबर सेल की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान मेला ग्राउण्ड, भैसमण्डी की घेराबंदी कर चोरी के बदमाष को धरदबोचा।

उक्त बदमाष से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनुज परिहार उम्र 55साल निवासी सैनिक काॅलोनी गोला का मंदिर, ग्वालियर बताया। उक्त बदमाष से चोरी के मोबाइल, व पर्स को जप्त कर लिया गया है एवं पर्स मे रखे 5000/- रूपयों को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाष के खिलाफ थाना गोला का मंदिर मे चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था।

सराहनीय भूमिका - उक्त बदमाष को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी. हीरा सिंह चैहान, प्रआर. महेन्द्र सिंह एवं प्रभारी सायबर सैल उनि. कुलदीप सिंह राजपूत, आर. कृष्णपाल यादव, पुष्पेन्द्र लोधी, अंजनी चंदेल, संजय जादौन, आषीष शर्मा, आकाष पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Reactions

Post a Comment

0 Comments