संक्रमण से बचाव के लिए निगम ने सार्वजनिक स्थानों को किया सैनिटाइज्ड

पुलिस अधिकारियो द्वारा चलाया जनजागरूकता अभियान...

संक्रमण से बचाव के लिए निगम ने सार्वजनिक स्थानों को किया सैनिटाइज्ड



ग्वालियर l नगर निगम ग्वालियर और जिला प्रशासन के अधिकारियांे द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों, चैराहों, भीडभाड वाले क्षेत्रों में घूमकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया साथ ही सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडकाव महाराज बाडे और प्रमुख बाजारों मंे किया गया।

अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि  कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियो द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, तथा शहर के सार्वजनिक क्षेत्रों को सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। जिसमें नगर निगम द्वारा 22 जेटिंग मशीन, 55 स्पे्र मशीन एवं 17 फौगिगं मशीन के माध्य से शहर भर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर का छिडकाव किया जा रहा है। जिसमें शहर के बस स्टेण्डों को सैनिटाइज करने के लिए 24 घंटे के लिए कर्मचारी तैनात किये गए हैं।

इसके साथ ही निगम के अमले द्वारा समस्त शासकी व निजी भवन, बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी एवं भीडभाड वाले क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिसमें अभी तक लगभग 5 हजार घरों को सैनिटाइज किया गया है। अपर आयुक्त श्री भार्गव ने बताया कि इसके साथ ही आमजनों को जागरूक करने के लिए एलइडी स्क्रीन, गेनट्रीज एवं अन्य प्रसारण साधनों के माध्यमों से कोरोना वायरस से बचाव के संदेश जनजागरूकता के लिए प्रसारित किये जा रहे हैं।

निगम के अमले ने महाराज बाडे, फूलबाग, ठाठीपुर चैराहा, मुरार पुराना बस स्टेंड, हजीरा, किलागेट, शिंदे की छावनी आदि भीडभाड वाले क्षेत्रों में घूम कर आमजन को जागरूक कर बताया गया कि कुछ समय तक आप सुबह घूमने न निकले, चार लोगों से ज्यादा एक साथ खडे न रहें, घर पर बार बार हाथ धोकर सैनिटाइज करें साथ ही सभी से अनुरोध किया कि बिना बजह के घर से बाहर न निकले, जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें। इसके साथ ही नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के साथ साथ शहर के प्रत्येक घर के बाहर गेट को सेनेटाइज किया जा रहा है।
Reactions

Post a Comment

0 Comments