चेन्नई से चंडीगढ़ तक लॉकडाउन... देशभर में ट्रेन-मेट्रो पूरी तरह बंद !

चेन्नई से चंडीगढ़ तक लॉकडाउन...

देशभर में ट्रेन-मेट्रो पूरी तरह बंद !



कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. विश्वभर में कोरोना वायरस से 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के 380 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

अब भारत में इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने और इसका खात्मा करने की जंग तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में लॉकडाउन कर दिया गया है. रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया.

इसके अलावा कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी बंद कर दिया गया है. भारतीय रेल ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है. रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनों, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च 2020 की रात 12 बजे तक बंद कर दिया गया है.

केंद्र सरकार ने देशभर में मेट्रो सेवाओं को भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही 31 मार्च तक दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, नोएडा मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, कोच्चि मेट्रो और बेंगलुरु मेट्रो समेत सभी मेट्रो सेवाएं बंद हो गई हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी ऑपरेशनल मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर को सूचित कर दिया है.

केंद्र सरकार ने ऑपरेशनल मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टरों को दी गई सूचना में कहा कि मेट्रो सेवाएं बंद करने से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. इस बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिव को भी सूचित कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए. ये 75 वो जिले हैं, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं या जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है. इन जिलों में दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, लखनऊ, सूरत और आगरा समेत अन्य बड़े जिले आते हैं.

एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों का परिचालन भी रोकने का फैसला लिया गया है. यह निर्णय एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मौजूद रहे.

लॉकडाउन और बसों के परिचालन को रोकने को लेकर राज्य सरकारें आदेश जारी कर रही हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल और दवा दुकानें खुली रहेंगी. लॉकडाउन की सूची में राज्य सरकारें ज्यादा जिलों को भी शामिल कर सकती हैं.

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने सरकार ने सूबे में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. राज्य में सभी परिवहन सेवाएं 31 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में मेडिकल सेवाओं के लिए कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी. इस बीच अगर किसी ने कालाबाजारी करने की कोशिश की तो उसे जेल भेजा जाएगा.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से ही शासकीय काम करने के आदेश दिए गए हैं. रविवार को भोपाल में कोरोना का पहला मरीज मिला है. यह शख्स ब्रिटेन से लौटा है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

कोरोना वायरस के चलते दुनिया की करीब एक अरब आबादी लॉकडाउन में रहने को मजबूर हो गई है. विश्वभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो चुकी है और 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान चा जुकी है.

35 देशों में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जैसे हालात हैं. सड़कें, गलियां, मॉल, स्कूल, दुकान और अन्य संस्थान वीरान हो गए हैं. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली में देखने को मिला रहा है. इस घातक वायरस से इटली में चीन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Reactions

Post a Comment

0 Comments