दिल्ली के 7 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान !

मेट्रो सेवा भी बंद...

दिल्ली के 7 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान !



कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम राज्य लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है. जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया गया. वहीं, अब दिल्ली को लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है. कल से दिल्ली लॉकडाउन रहेगा. राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते धारा 144 भी लागू है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया, कल यानी 23 मार्च 31 मार्च तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे. डीटीसी की 25 फीसदी बसें चलेगी.

सीएम ने कहा, दिल्ली की दुकानें, बाजार सब बंद रहेंगे. दिल्ली के बॉर्डर सील रहेंगे, हालांकि दूसरे राज्यों से खाने-पीने के सामान और सब्जी लाने वाले वाहनों को अनुमति होगी. इसके अलावा सभी फ्लाइट्स और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. वहीं, अस्पताल और बिजली के दफ्तर खुले रहेंगे.

बता दें कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 360 हो गई है. वहीं इस वायरस के चलते अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेल ने भी 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. रेलवे ने रविवार को बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों का रिफंड लेने का समय 21 जून तक दिया है.
Reactions

Post a Comment

0 Comments