टोटल लाॅकडाउन में वाहर निकलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

वाहनों को किया जाएगा जप्त...

टोटल लाॅकडाउन में वाहर निकलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही


ग्वालियर l पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा दो दिन के टोटल लाॅकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए आज पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में शहर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एव थाना प्रभारियांे की बैठक ली गई। बैठक में एएसपी शहर मध्य पंकज पाण्डेय, शहर पूर्व श्रीमती सुमन गुर्जर, शहर पश्चिम  सत्येन्द्र सिंह तोमर के अलावा समस्त पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान एस पी ग्वालियर ने कहा कि टोटल लाॅकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक रोड पर घूमते पाया गया तो तत्काल उसके वाहन को जप्त किया जाकर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। रोड पर किसी भी प्रकार के सब्जी के ठेले नहीं लगेंगे। दो दिन के लिये ग्वालियर की सीमा पूर्णतः बंद रहेगी।

 बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अधिकारियों कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा दो दिन का टोटल लाॅक डाउन किया गया है। इस दौरान समस्त सेवाएं पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। शहर के अस्पतालों के पास स्थित मेडीकल स्टोर खुले रहेंगे। शहर के केवल पांच पैट्रोल पम्पों को खोलने की अनुमति दी गई है। न्यूज पेपर हाॅकर्स प्रातः 9 बजे तक न्यूज पेपर घरों में डाल सकेंगे तथा दूध डेयरी भी प्रातः 9 बजे तक खुली रहेंगी।

टोटल बंद के दौरान आवश्यक बस्तुओं को ले जा रहे समस्त वाहनों को छूट प्रदाय की गई है। कृषियंत्र, हार्वेस्टर तथा दवाई, अनाज एवं अन्य आवश्यक बस्तुओं को ले जा रहे वाहनों को नहीं रोका जाएगा। किराने का सामान सप्लाई करने वाले होम डिलीवारी बाॅय को भी टोटल लाॅकडाउन से छूट रहेगी। कोई भी व्यक्ति जोमेटो, स्वीगी, फ्लिपकार्ट, ऐमजान एवं रीटेल स्टोर से किराने का सामान मंगा सकता है। आॅनलाईन सामान खरीदने के लिये उपभोक्ता सीधे मोबाइल एप के जरिए आॅर्डर करें। गूगल पर सर्च करके सामान न मंगाये। ग्वालियर में 40 किराने की दुकान संचालकों द्वारा आॅनलाईन सेवा देने के लिये अपनी सहमति दी है।

क्या-क्या खुलेगा:

  • मेडीकल की दुकाने- शासकीय अस्पताल के आसपास स्थित मेडीकल की दुकाने खुली रहेंगी तथा निजी चिकित्सालय एवं नर्सिंग होम में स्थित मेडीकल दुकाने खुली रहेंगी।
  • पेट्रोल पम्प- पुलिस पेट्रोल पम्प, संस्कृति फिलिंग कलेक्ट्रेट के सामने, एसएएफ पेट्रोल पम्प, वैश्य एण्ड मुखर्जी पेट्रोल पम्प, यश आॅटो गोले का मन्दिर, इन्दू फिलिंग गुडा गुडी का नाका, डबरा आॅटो बस स्टेण्ड डबरा, धनीराम धनसुन्दर पेट्रोल पम्प भितरवार, शीतला फिलिंग घाटीगांव एवं के0एल0 पैट्रोलियम नैनागिरि हाईवे के पास खुले रहेगा। शेष पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे।
  • दूध डेयरी- ग्वालियर शहर में दूध डेयरी प्रातः 9 बजे तक खुली रहेगी।
  • न्यूज पेपर हाॅकर्स- प्रातः 9 बजे तक न्यूज पेपर घरों तक पहुचा सकता है।
  • लोडिंग वाहन/ट्रक- टोटल लाॅकडाउन के दौरान आवष्यक बस्तुओं के समस्त प्रकार के लोडिंग वाहन चलते रहेंगे।
  • डिलीवरी बाॅय- टोटल लाॅकडाउन के दौरान किराने का सामान ले जा रहे होम डिलीवरी बाॅय को नहीं रोका जाएगा।


क्या-क्या बंद रहेगा:

  • समस्त किराने की दुकाने- केवल होम डिलीवरी हेतु सामान प्रदाय करने के लिये दुकान का आधा शटर खुला रहेगा, फुटकर बिक्री बंद रहेगी।
  • फल/सब्जी की दुकाने- दुकाने व हाथ ठेले पूर्णतः बंद रहेगी। जिले में सभी सब्जी मंडियां पूर्णतः बंद रहेगी।
  • अन्य सेवाएं- पूर्णतः बंद रहेगी। 

Comments