कोरोना हेल्थ चेकअप सुविधा घर बैठे पाए...
कमांड कोंट्रोल सेंटर द्वारा संचालित व्हाट्सैप वीडीयो कॉल को व्यापक रूप से किया जा रहा है प्रयोग
कमांड कोंट्रोल सेंटर द्वारा संचालित व्हाट्सैप वीडीयो कॉल को नागरिकों द्वारा व्यापक रूप से प्रयोग किया जा रहा है। आज शाम 5 बजे तक 40 लोगों की वीडीयो कोंफरेंसिंग की गई जिनके द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर उनको चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया जिनमें से अधिकांश लोगों ने सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों के बारे में बताया।
चिकित्सकों ने गम्भीर लक्षणों को देखते हुए 7 लोगों को ओ॰पी॰डी॰ में जाँच कराने के लिए कहा गया। बाक़ी लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गयी तथा खान पान, साफ़ सफ़ाई आदि का ध्यान रखने की सलाह दी गई।
ग्वालियर शहर से आज 12 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जाँच के लिए भेजे गए हैं। आज तीन सैम्पल की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई जो सभी नेगेटिव पाई गयी हैं। इस तरह कुल मिलकर अभी तक ग्वालियर में 33 सैम्पल भेजे जा चुके हैं जिनमे से 13 नेगेटिव हैं जबकि 1
पॉज़िटिव पाया गया था। 19 सैम्पल की जाँच की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है। साथ ही ज़िलाधीश महोदय द्वारा आज व्हाट्सैप द्वारा एक मेसेज भी प्रसारित किया गया है जो इस प्रकार है l
कोरोना हेल्थ चेकअप सुविधा घर बैठे पाए...
आप सभी को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक उस व्यक्ति को जो 25 फरवरी के बाद
१)या तो प्रदेश के बाहर से ग्वालियर जिले के शहरी क्षेत्रों में आए हैं
2)अथवा इस बीच प्रदेश के बाहर जाकर वहां से पुनः जिले के शहरी क्षेत्रों में आए हैं ; उन सभी को अनिवार्यता अपनी जांच निर्धारित किए हुए दलों से कराना आवश्यक है l
जांच न कराए जाने या न बताए जाने जाने पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकेगी इस हेतु आपको अपने घरों से बाहर अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है। हम इस हेतु निम्नलिखित नंबर जो कि कमांड कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर प्रसारित कर रहे हैं
व्हाट्सएप हेल्पलाइन (वीडियो कॉल अथवा मेसेज)। 7089003193
इसमें आप अपनी डिटेल अर्थात
1)नाम,
2) पिता का नाम,
3)पूरा पता
4)मोबाइल नंबर
5) उम्र
6कहां से आए हैं
6)कब आए हैं
की जानकारी उक्त नम्बरों पर या तो कॉल करके या व्हाट्सएप के माध्यम से हमें प्रेषित कर सकते हैं हमारी हेल्थ टीम आपके घर पर आकर आपका चेकअप करेगी ताकि सभी लोगों को सुरक्षित किया जा सके और आपको भी सुरक्षित रखा जा सके।
व्हाट्सएप की वीडियो कॉल सुविधा के माध्यम से भी आप चिकित्सकीय परामर्श भी उक्त नम्बर पर ले सकते हैं। इसमें यह भी देखने की जरूरत है कि आपको यदि सर्दी खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको तत्काल हमें सूचित करना चाहिए । इस प्रकार की सूचना न देने , अपनी पहचान छुपाने या भ्रामक जानकारी देने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सकेगी।











0 Comments